भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जून 2024 के लिए icc प्लेयर ऑफ द मंथ [ पुरुष ] पुरुस्कार से सम्मानित किया गया हे
जेसे की हम बता दे परसों के दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जून 2024 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ पुरुष्कर से सम्मानित किया गया हे उन्हे यह अवॉर्ड भारत की टी 20 वल्ड कप 2024 जीत मे अहम भूमिका निभाने के लिए मिला हे बुमराह ने पूरे टूर्नामेंट मे शानदार प्रदर्शन किया ओर 15 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने उनके बहतरीं प्रदर्शन मे पाकिस्तान अफगानिस्तान बांग्लादेश ओर इंगलेंड खिलाफ महवपूर्ण विकेट सामील थे जिससे भारत को 13 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने मे मदत मिली

इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को 2024 के लिए आईसीसी मेंस क्रिकेट ऑफ द ईयर [ सर गारफील्ड सोबर्ष ट्रॉफी ] ओर आईसीसी टेस्ट क्रिकेट ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए भी नामांकित किया गया था 2024 मे उन्होंने टेस्ट क्रिकेट मे भी शानदार प्रदर्शन किया 13 मेच मे 71 विकेट लिए ओर बहुत बार 5 विकेट हॉल हासिल किया
उनके साथ स्मरती मंधाना को भी महिला क्रिकेट मे आईसीसी प्लेयर द मंथ पुरुष्कर मिला जिससे भारत ने पहले बार पुरुष ओर महिला दोनों श्रेणी मे अवॉर्ड जीता