हम इसमे आपको मेक्सीकन राइस रेसिपी केसे बनाए इसकी पूरी विधि आपको बताने वाले हे आइये जानते पूरी विधि
घर पर मेक्सीकन राइस रेसिपी बनाने के लिए आपको पूरी सामग्री चाहिये होगी
- सबसे पहले आप चावल को पानी से धोकर उस चावल को 5 से 10 मिनिट तक पका ले फिर उबले चावल को को ठंड होने के लिए रख दे
2. फिर आपको कड़ाई को गर्म करना हे उसके ऊपर 5 ग्राम तेल का उपयोग करना हे तेल गर्म होते ही कटे लहसुन ओर कटे प्याज के साथ साथ गाजर, मक्का ओर उबले राजमा ओर सिमला मिर्च को 5 से 10 सेकेंड तक फ्राई करना हे
3. फ्राई करने के बाद आपको आपको थोड़ा सा ऑरगेनो ओर धनिये का पाउडर ओर जीरा पाउडर ओर जीरा पाउडर ओर साथ मे कसमिरी पाउडर ओर साथ मे पिसे हुए ताजे टमाटर फिर 5 से 10 सेकंड फ्राई करना हे जब तक टमाटर का रस सुख ना जाए तब तक भूजना हे
4. फिर नामक का उपयोग करना हे उसके उपार से उबले चावल का उपयोग करना हे ओर फिर से थोड़ा सा नामक राइस के साथ डालना हे ओर साथ मे ताजे कटे हुए टमाटर का उपयोग करना हे ओर ऊपर से हरी धनिया का उपयोग करना हे ओर साथ मे चुटिकी भर चीनी का उपयोग करना हे ओर साथ मे जेतुन ओर जेलापीनों ओर थोड़ा सा नीबू का रस फिर 10 से 15 मिनिट फ्राई करना हे
- सामग्री
1 चावल
2. 5 ग्राम तेल
3. लहसुन
4. प्याज
5. गाजर
6. मक्का
7. राजमा
2. मसाला सामग्री
- ऑरगेनो
2. धनिया पाउडर
3. जीरा पाउडर
4. कसमिरी पाउडर
5. चीनी
6. जेतुन
7. जेलपिनों