- जेसे आज हम आपके लिए लेकर आए हे एक मजेदार ओर फटाफट बनने वाली रेसिपी जेसे की हम बता दे कभी कभी हमारा मन करता हे कुछ चटपटा खाने को इसीलिए हमने आपके सामने फटाफट बनने वाली रेसिपी ओर ये रेसिपी बच्चों से लेकर बड़ों को भी पसंद आएगी
चिली टोस्ट रेसिपी
- सामग्री
- माखन -3 टेबलस्पून
- हरी मिर्च -3-4 बारीक कटी हुई
- काली मिर्च पाउडर -1/2 टिस्पून
- हरा धनिया -1 टेबलस्पून बारीक कटा हुआ
- शिमल मिर्च – हरी ओर लाल -2-3 टेबलस्पून बारीक कटी हुई
- काली लहसुन -2-3 कालिया बारीक कटी हुई
- चीज -4 क्यूब कद्दूकस किया हुआ
- ब्रेड स्लाइस -5-6
2. विधि
1 चीज मिक्स तैयार करे
- माखन को एक बाउल मे ले
- उसमे हरी मिर्च काली मिर्च पाउडर ,हरा धनिया ओर सिमला मिर्च डाले
- काली लहसुन का भी उपयोग कर सकते हे
- अब कद्दूकस किया हुआ चीज डाले ओर सभी सामग्रियों को अच्छे से मिक्स कर ले
2. ब्रेड को सोके
- तवे पर माखन लगाए ओर ब्रेड के स्लाइस को एक साइड से गोल्डन ब्राउन्न होने तक सोके
- सभी स्लाइस को इसी तरह से तैयार करे
3. चीज मिक्स लगाए
- सेकी हुई साइड पर चीज मिक्स फेलाये
- मिक्स को किनारे के अंदर की तरफ अच्छी तरह से लगए ताकि सेकते समय चीज बाहर ना निकले
4. टोस्ट को सेके
- तवे पर फिर से माखन लगए
- ब्रेड को उस साइड से सेके जिस पर मिक्स नई लगा हे
- हल्की आच पर टोस्ट को ढाक कर पकाये ताकि चीज अच्छे से मेल्ट हो जाए
5. गार्निश करे ओर परोसे
तैयार टोस्ट पर रेड चिली फ्लेक्स छिड़के
- बीच से काटकर सर्व करे
6. अब रेसिपी तैयार हो चुकी हे अब गर्मागरम चीज चिली टोस्ट को अपनी पसंददीदा सॉस या चटनी के साथ परोसे