गुकेश डोमराजु बने भारत के नंबर सतरंज खिलाड़ी आइये जानते हे पूरी जानकारी

Eindianewsnow.com
  1. भारत के गुकेश डोमराजु बने भारत के नंबर वन सतरंज खिलाड़ी बने हाल ही मे हुआ भारत ओर चीन के बीच सतरंज मेच मे गु केश ने वर्ल्ड चॅम्पियन का खिताब जीता था जो की 12 दिसंबर 2024 को चीन के खिलाड़ी डिग लीरेन के साथ खेला गया था इसी के बीच अब गु केश भारत के नंबर 1 सतरंज खिलाड़ी बन चुके हे

2. गु केश डोमराजु ने भारतीय शतरंज मे इतिहास रचते हुए 17 साल की उम्र मे भारत के नंबर 1 सतरंज खिलाड़ी का खिताब हासिल किया उन्होंने विस्वनाथन आनंद की 37 साल लंबी बाद शाहत को समाप्त करते हुए यह मुकाम हासिल किया

3. गु केश ने 2756 की लाइव रेटिंग तक पहुचते हुए आनंद 2754 को पीछे छोडा यह उपलब्धि उन्होंने 2023 के फ़ीडे वर्ड कप मे एक शानदार प्रदर्शन के साथ पाई थी

4. गु केश अब विश्व रेंकिंग मे अठवे स्थान पर पहुच चुके हे ओर भारतीय सतरंज के भविष्य के लिए उम्मीदों का केंद्र बन गए हे आनंद ने खुद इस युवा प्रतिभा की सराहना की हे ओर उनके उज्वल भविष्य की कामना की हे यह केवल दूसरी बार हे जब 1986 के बाद आनंद भारतीय रेंकिंग मे दूसरी स्थान पर आए हे

5. गु केश के इस एतिहासिक सफर ने भारतीय सतरंज के प्रति नई उत्साह ओर गोरव की भावना पेदा की हे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks